सहवाग को उम्मीद, वर्ल्ड कप के लिए जरूर होगा मेरे नाम पर विचार
टीम इंडिया से बाहर चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अभी भी टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है. घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद भी 36 वर्षीय सहवाग देश की तरफ से चौथे विश्व कप में खेलने का सपना देख रहे हैं. उन्हें भरोसा है कि अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों की सूची में उनका नाम जरूर होगा. वीरू ने कहा कि चयनकर्ता मेरे नाम पर जरूर विचार करेंगे.
सहवाग ने कहा कि क्रिकेट खेलने वाला प्रत्येक खिलाड़ी अपने देश की तरफ से वर्ल्ड कप में खेलना चाहता है. मेरा अब भी सपना है कि मैं 2015 में खेलूं. वर्ल्ड कप में भारत की संभावना के बारे में सहवाग ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम खिताब का बचाव करने में सफल रहेगी. आईसीसी वर्ल्ड कप से संबंधित एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान सहवाग ने कहा, ‘हमने 2011 में खिताब जीता था और मेरा मानना है कि हम 2015 में इसका बचाव करने में सक्षम हैं.’ उन्होंने कहा कि हमारे पास अच्छी टीम है और वनडे में अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है, ऐसे में मुझे विश्वास है कि हम खिताब का बचाव कर सकते हैं.’
सहवाग का मानना है कि भारतीय टीम टेस्ट और त्रिकोणीय श्रृंखला के लिये ऑस्ट्रेलिया में है और इसलिए उसे परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि जो भी खिलाड़ी विश्व कप में खेलेगा वह इससे पहले टेस्ट और त्रिकोणीय श्रृंखला में खेल चुका होगा. इसलिए वह परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ रहेगा.