”सलमान खान की फिल्म.. BOX OFFICE पर सुनामी.. टूटे सारे रिकॉर्ड….”
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘टाईगर जिंदा है’ दिसंबर 2017 में रिलीज होने वाली है। फिल्म के पोस्टर के साथ हाल ही में यह घोषणा की गई। फिर क्या था.. सलमान फैंस का क्रेजी होना तो बनता है। आखिर 2017 में सलमान खान की दो धमाकेदार फिल्में जो आ रही है। ईद के मौके पर ट्यूबलाइट.. और दिसंबर में टाईगर जिंदा है.. लिहाजा, सलमान फ्रैंस अब बेसब्र हो रहे हैं। जिसकी झलक ट्विटर पर साफ साफ देखने को मिल रही है। ट्विटर पर सलमान खान ही छाए हुए हैं। फैंस को टाईगर जिंदा है को अभी से ब्लॉकबस्टर करार दे दिया!