सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ आखिरकार 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। इसके 100 करोड़ क्लब में शामिर होते ही सातवें दिन फिल्म की रफ्तार भी बढ़ी है। सातवें दिन ‘ट्यूबलाइट’ की कमाई लगभग 10 करोड़ के आसपास रही।
‘ट्यूबलाइट’ के अब तक के कलेक्शन पर नजर डालें तो ये बेहद कमजोर रहे हैं। फिल्म ने अपने पहले दिन केवल 21.15 करोड़ कमाए थे वहीं दूसरे दिन फिल्म मात्र 21.17 करोड़ अपने नाम कर पाई। रविवार की छुट्टी भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही और तीसरे दिन इसका कलेक्शन केवल 22.45 करोड़ का रहा। चौथे दिन फिल्म ने 19.09 करोड़, पांचवे दिन 12 करोड़ और छठे दिन 11 करोड़ का बिजनेस किया। तीन दिनों में 100 करोड़ पार कर जाने वाली सलमान की फिल्मों के आगे ये फिल्म रेंग-रेंग के ये आंकड़ा छू पाई। सात दिनों में घरेलु बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल तकरीबन 117.50 करोड़ हो गया है।

पिछले कुछ सालों में ये उनकी सबसे कमजोर फिल्म रही है। पिछले साल अनुष्का शर्मा के साथ आई उनकी ‘सुल्तान’ ने ईद पर सबसे ज्यादा कमाई की थी। ‘सुल्तान’ शुक्रवार की बजाय बुधवार को ही रिलीज हुई थी और पहले ही दिन 36.54 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म ने बुधवार से लेकर रविवार तक 180.36 करोड़ का बिजनेस किया था।

वहीं ‘बजरंगी भाईजान’ ने ईद के पहले वीकेंड 102.60 करोड़ कमाए थे।’ फर्स्ट डे कलेक्शन की बात करें तो ‘प्रेम रतन धन पायो’ ने 40.35, ‘बजरंगी भाईजान’ ने 27.25 करोड़ और ‘किक’ मे 26.40 करोड़ की कमाई की थी।