सलमान को सजा दिलाने में इनका था मेन रोल
हिट एंड रन मामले में करीब 13 साल बाद सजा पानेवाले फिल्म अभिनेता सलमान खान के मुकदमे में देरी के मुद्दे को वकील आभा सिंह ने सार्वजनिक रुप से उठाया था। सिंह ने कहा था कि जब चर्चित एलिस्टर परेरा के मुकदमे की सुनवाई एक साल में पूरी हो गई।
नूरिया हवेलीवाला मामले में फैसला आ गया तो सलमान के मुकदमे में इतना वक्त क्यों लग रहा है? इस दौरान उन्होंने पुलिस भूमिका पर भी सवाल उठाए थे।
नूरिया हवेलीवाला मामले में फैसला आ गया तो सलमान के मुकदमे में इतना वक्त क्यों लग रहा है? इस दौरान उन्होंने पुलिस भूमिका पर भी सवाल उठाए थे।2012 में उनके सवालों के बाद ही पुलिस सलमान मामले से गायब हुई फाइलें खोज पाई थी। फिर उन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने को लेकर गंभीर हुई थी। लंबे इंतजार के बाद आए इस निर्णय को लेकर भास्कर ने आभा सिंह से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि वे सेलिब्रिटी और आम आदमी के बीच कोई फर्क न करें। निष्पक्षता से अपना काम करें।




