सलमान के सपोर्ट में आए रणबीर
सलमान खान ने एक मेंटर की तरह कैटरीना कैफ के करियर को ऊंचाइयों तक पहुंचाया। कैट के बुरे वक्त में सल्लू मियां ने हमेशा उनका साथ दिया। हालांकि, जब बुरा वक्त सलमान खान का आया तो कैटरीना आउट ऑफ पिक्चर रहीं। हालांकि, उनके ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर ने खुलकर सलमान खान का समर्थन किया है।
रणबीर के मुताबिक, “मैं कानून या न्याय की अवहेलना नहीं करना चाहता। लेकिन मैं और मेरा परिवार सलमान खान की फैमिली से अटैच है, मैं आज तक ऐसे व्यक्ति से नहीं मिला हूं, जिन्होंने काउंट-लेस लोगों की मदद की हो। यह उनकी फैमिली के लिए बुरा वक्त है, लेकिन मैं जानता हूं वे जल्द ही बाउंस-बेक करेंगे। इस बुरे वक्त में हमारी फैमिली उनके साथ है।”
रणबीर के मुताबिक, “मैं कानून या न्याय की अवहेलना नहीं करना चाहता। लेकिन मैं और मेरा परिवार सलमान खान की फैमिली से अटैच है, मैं आज तक ऐसे व्यक्ति से नहीं मिला हूं, जिन्होंने काउंट-लेस लोगों की मदद की हो। यह उनकी फैमिली के लिए बुरा वक्त है, लेकिन मैं जानता हूं वे जल्द ही बाउंस-बेक करेंगे। इस बुरे वक्त में हमारी फैमिली उनके साथ है।”गौरतलब है कि 13 साल पुराने हिट एंड रन मामले में सलमान खान को सेशन कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए 5 साल की सजा सुना दी। जैसी ही यह फैसला आया, सलमान के करीबी उनसे और उनके परिवार वालों से मिलने गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे। हालांकि, इस दौरान कैटरीना कैफ, सलमान को इमोशनल सपोर्ट देने नहीं पहुंचीं। जैसे ही बी-टाउन सेलेब्स को खबर मिली कि सलमान दो दिनों की बेल पर रिहा हुए हैं, वैसे ही उनके घर मेहमानों का तांता लग गया। प्रिटी जिंटा, रानी मुखर्जी, बिपाशा बसु, सोनाक्षी सिन्हा समेत कई स्टार्स सलमान से मिलने पहुंचे। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, कैटरीना ने उनकी कोई खबर नहीं ली।
दिलचस्प बात यह है कि, फैसले से एक दिन पहले बुधवार (5 मई) को भी सलमान के क्लोज फ्रेंड्स उनसे मिलने पहुंचे थे, देर रात शाहरुख खान भी गैलेक्सी अपार्टमेंट में स्पॉट किए गए थे। वहीं, कैटरीना जो कि मुंबई में ही थी, उन्होंने सलमान से मिलने के बजाए फिल्म ‘पिकू’ की स्पेशल स्क्रीनिंग अटेंड की थी।
वैल, सलमान और कैटरीना के ब्रेकअप के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त रहे हैं, कैटरीना उनकी फैमिली से भी कनेक्टेड रहीं हैं, ऐसे में कैटरीना सलमान से मिलने क्यों नहीं पहुंची, यह हैरानी वाली बात है। वैसे, साल 1998 में जब सलमान खान को कैद हुई थी, उस वक्त कैट ने उन्हें फुल्ली सपोर्ट किया था।




