सरोगेट बच्ची की मदद के लिए विदेश मंत्री ने किया ट्वीट, पूछे ‘कड़े’ सवाल
भारत में सरोगेसी के नए कानून आने के बाद एक अलग मामला सामने आया है। क्रिस और मिशेल न्यूमैन नाम के दंपति मेडिकल वीजा लेकर मुंबई आए थे, यहां उन्होंने सरोगेसी के जरिए एक बच्ची के मां-बाप बनने की कोशिश की। लेकिन उन्हें अब तक बच्ची के लिए ब्रिटिश पासपोर्ट हासिल नहीं हुआ है, ऐसे में दंपति के पास उसे अपने साथ ब्रिटेन ले जाना संभव नहीं है।
दंपति ने ट्वीट कर यह मामला उठाया तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया, साथ ही केंद्र के हाल में लाए गए कड़े सरोगेसी बिल की आलोचना करने वालों से जवाब भी मांगा। विदेश मंत्री ने मेडिकल वीजा बढ़ाने का आश्वासन भी दिया