नई दिल्‍ली। ट्रेन में सफर करते हुए आपने खानाबदोश गायकों को अक्‍सर ऊंची आवाज में नाक के बल ‘परदेशी-परदेशी जाना नहीं’ या तुम तो ठहरे परदेसी, या भजन और कव्‍वाली करते हुए सुना होगा।

मगर, जल्‍द ही उनकी धुनों की जगह अब आपको स्‍वच्‍छ भारत मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी अन्‍य सरकारी योजनाओं की मुनादी सुनाई देगी।

सरकार करीब 3000 भिखरियों को प्रशिक्षित करने की योजना बना रही है, जो लोकल ट्रेनों में अब सरकारी योजनाओं की मुनादी करेंगे।

 

यह सूचना और प्रसारण मंत्रालय का नया विचार है, जिसके जरिये सरकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाया जाना है। इस परियोजना को मंत्रालय की सॉन्‍ग एंड ड्रामा डिवीजन शुरु कराएगी।

भिखारियों को प्रशिक्षित करने के साथ ही इस परियोजना को संचालित कराने के लिए ऑल इंडिया रेडियो से कहा गया है।