सचिन तेंदुलकर विश्व एकादश में ओपनर बल्लेबाज के लिए चुने गये
मेलबर्न : ब्रिटेन के क्रिकेट प्रशंसकों के अनुसार अगर कोई सर्वश्रेष्ठ विश्व एकादश टीम चुनी जाती है तो उसकी पारी की शुरुआत भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को करनी चाहिए। क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट के अनुसार, वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को सचिन के साथी सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना गया।तेंदुलकर को सलामी बल्लेबाज के तौर पर 29 फीसदी जबकि गेल को 25 फीसदी मत मिले। आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (20 प्रतिशत), दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (12 प्रतिशत) श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (8 प्रतिशत) भी इस दौड़ में शामिल थे।दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स को तीसरे क्रम के लिए चुना गया, जबकि उसके बाद के स्थान के लिए क्रमश: कैरेबियाई ब्रायन लारा और विवियन रिचर्ड्स को चुना गया।
इस टीम में आस्ट्रेलिया के चार खिलाडिय़ों को चुना गया। इनमें गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ, ब्रेट ली और शेन वार्न सहित विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट शामिल हैं।टीम में विकेटकीपर के तौर पर गिलक्रिस्ट को चुना गया। उन्हें 54 प्रतिशत मत मिले और छठे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए चुना गया। दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस सातवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए चुने गए। इस टीम को समाचार वेबसाइट बीबीसी के पाठकों द्वारा चुना गया।




