सऊदी अरब में इस साल अब तक 10 पाकिस्तानियों के सिर कलम किए जा चुके हैं. गुरुवार को राजधानी रियाद में मुहम्मद फयाज आजम का सिर काट दिया गया. उस पर नशीली दवाओं की तस्करी का आरोप है.सऊदी प्रेस एजेंसी के हवाले से वहां के गृह मंत्रालय ने यह सूचना दी है. इस साल अब तक सऊदी अरब में 79 लोगों के सिर कलम किए जा चुके हैं. इनमें बड़ी संख्या में विदेशी हैं. अभी कम से कम 50 पाकिस्तानियों पर मौत की तलवार लटक रही है. उन पर भी नशीली दवाओं की तस्करी का आरोप है.मानव अधिकार संगठन इस तरह की सजा का विरोध करते हैं. उनका कहना है कि यह अमानवीय है और इस तरह से किसी को मौत की सजा नहीं दी जा सकती है. सऊदी अरब में लोगों को कई बार तो अपनी रक्षा का मौका भी नहीं मिलता क्योंकि यहां का लीगल सिस्टम पारदर्शी नहीं है.

सऊदी अरब में रेप, कत्ल, अपने मजहब को छोड़ देना और सशस्त्र डकैती की भी सजा मौत है. लेकिन नशीली दवाओं के मामले में सबसे ज्यादा लोग मौत के घाट उतारे जाते हैं.