नई दिल्ली। संविधान पर संसद मेें जारी बहस का पहला दिन खासा हंगामेदार रहा। भाजपा के साथ ही कांग्रेस के सदस्यों ने कई बड़े बयान दिए। इस बीच, खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में इस बहस का जवाब दे सकते हैं।

इससे पहले संसद के शीतकालीन सत्र की के पहले दिन गुरुवार को लोकसभा में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संविधान पर चर्चा के दौरान कहा कि वर्तमान में अगर देश की राजनीति में किसी शब्‍द का सबसे ज्‍यादा दुरुपयोग हो रहा है तो वो है सेकुलर।

उन्‍हाेंने कहा कि बाबा साहेब में संविधान के प्रीएंबल में इसका उपयोग नहीं किया क्‍योंकि भारत पहले से ही पं‍थ निरपेक्ष था। बाबा साहेब को उस वक्‍त संविधान में सोशलिस्‍ट और सेकुलर शब्‍दों को जोड़ना महत्‍वपूर्ण नहीं लगा। सेकुलर का मतलब पंथनिरपेक्ष है ना कि धर्मनिरपेक्ष और इसलिए देश में इसका धर्म निरपेक्ष के रूप में उपयोग बंद हो।

इसके जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिना नाम लिए हुए भाजपा और आरएसएस पर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि जिन लोगों की संविधान के निर्माण में कोई भूमिका नहीं वो लोग संविधान की बात कर रहे हैं।