संजय के बाहर आने पर बनेगी ‘मुन्ना भाई 3’
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा, संजय दत्त के जेल से बाहर आने पर ‘मुन्ना भाई 3’ बनाएंगे। विधु विनोद चोपड़ा ने संजय दत्त को लेकर ‘मुन्ना भाई एमबीएबीएस’ और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ बनाई थी। मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी फिल्म बनाने को लेकर पहले भी खबरें आती रही हैं पर अभी तक कोई ठोस बात नहीं कही गई थी विधु विनोद चोपड़ा ने कहा कि ‘मुन्ना भाई 3’ संजय दत्त के जेल से बाहर आते ही शुरू हो जाएगी। विधु विनोद चोपड़ा ने कहा कि संजय मेरे बहुत करीब हैं। वह बहुत सकारात्मक हैं। जेल से पत्र भेजकर संजय ने मुझे बताया कि उन्होंने जेल में ऐट पैक एब्स बना लिए हैं। वह जेल में पानी से भरी बाल्टी उठाते हैं। वह जैसे ही जेल से बाहर आएंगे हैं। हम फिल्म शुरू करेंगे। उल्लेखनीय है कि संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी वाली साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में दर्शकों ने मुन्नाभाई (संजय दत्त) और सर्किट (अरशद वारसी) की जोड़ी को बेहद पसंद किया था। इसके बाद ‘मुन्ना भाई’ का सीक्वल ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ साल 2006 में बनाया गया और वह भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ।
इस फिल्म का तीसरा संस्करण ‘मुन्ना भाई चले दिल्ली’ बनाया जाने वाला था जो अभी संभव नहीं है। संजय दत्त अभी पुणे के यरवदा जेल में साल 1993 में अवैध हथियार रखने के मामले में सजा काट रहे हैं।




