श्रीकांत विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचे
नई दिल्ली। भारत के उभरते स्टार किदाम्बी श्रीकांत हाल के अपने सनसनीखेज प्रदर्शन की बदौलत गुरूवार को जारी विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। 21 वर्षीय श्रीकांत शीर्ष पांच खिलाडियों में पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बने हैं। इससे पहले भारत के प्रकाश पादुकोण नम्बर वन और मौजूदा राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद चौथै स्थान पर रह चुके हैं। वर्ष की शुरूआत 45वें स्थान के आसपास से करने वाले श्रीकांत ने हाल में चाइना ओपन सुपर सीरीज खिताब जीता और वह हांगकांग ओपन तथा दुबई में वल्र्ड सुपर सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल तक पहुंचे।
सायना चौथे स्थान पर बरकरार
श्रीकांत ने विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंचकर सत्र के आखिरी विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स में जगह बनाई थी। वह टूर्नामेंट के दौरान ही छठे स्थान पर पहुंच गए थे और अब वह दो स्थान के सुधार के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पी. कश्यप इस वर्ष अप्रेल में करियर की छठी रैंकिंग तक पहुंचे थे। कश्यप इस समय 16 वें स्थान पर मौजूद हैं। चाइना ओपन विजेता और सुपरसीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल तक पहुंची सायना नेहवाल अपने चौथे स्थान पर बरकरार हैं।
पी.वी. सिंधू अपने 11वें स्थान पर कायम है। पुरूष युगल में कोई भारतीय शीर्ष 25 में नहीं है जबकि महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी 24 वें स्थान पर है। मिश्रित युगल में भी भारत का कोई खिलाड़ी शीर्ष 25 में मौजूद नहीं है।