शोएब अख्तर ने किया 20 साल की रुबाब से निकाह
काफी इंतजार के बाद आखिर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने शादी कर ही ली। शोएब अख्तर ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हरिपुर की रहने वाली 20 वर्ष की लड़की के साथ शादी की है। एक पाक टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार अख्तर ने रूबाब से हरिपुर में निकाह किया।
रिपोर्ट के मुताबिक ‘हक मेहर की रकम पांच लाख रुपये अदा की गई। इस निकाह समारोह में अख्तर के माता पिता भी उपस्थित थे। अख्तर ने पहले इन रिपोटरें का खंडन किया था कि वह उस लड़की से शादी करने वाले हैं जो उनके माता पिता की पसंद है। अख्तर 38 साल के हैं। उनके करीबी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि शोएब और उनका परिवार लड़की के घर गया था जहां दोनों परिवारों ने निकाह की तारीख तय की थी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों जब मीडिया में ऐसी खबरें आई थी कि शोएब अख्तर 20 साल की लड़की से निकाह करने जा रहे हैं तो खुद शोएब ने इसका खंडन किया था। इतना ही नहीं, शोएब ने इस खबर का खंडन करते हुए ट्वीट भी किए थे जिसमें उन्होंने मीडिया को अफवाहें न फैलाने सलाह भी दी थी।




