देश के शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.32 बजे 169.34 अंकों की तेजी के साथ 28,612.05 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 21.15 अंकों की तेजी के साथ 8,558.80 पर कारोबार करते देखे गए.बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 174.22 अंकों की तेजी के साथ 28,616.93 पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 44.75 अंकों की तेजी के साथ 8,582.40 पर खुला.गुरुवार को शुरुआती कारोबार में चांदी की कीमत में प्रति 100 किलो ग्राम 127 रुपये की बढोतरी हुई. चांदी की कीमत 36,285 प्रति किलो ग्राम है, जबकि सोने की कीमत में 90 रुपये की गिरावट आई है. सोने की कीमत 26,387 रुपये प्रति 10 ग्राम है.इसके साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपया आंशिक रूप से कमजोर हुआ है. प्रति डॉलर रुपया 0.03 पैसे कमजोर होकर 61.88 पर पहुंच गया.