वाकई में एक मंच पर बाबा रामदेव और शिल्‍पा शेट्टी को योग के गुर सिखाते देखना काफी दिलचस्‍प रहा होगा। फिटनेस के मामले में दोनों का ही कोई जवाब नहीं है।

बुधवार को मुंबई में आयोजित एक योग शिविर में बाबा रामदेव और शिल्‍पा शेट्टी ने एक साथ मंच साझा किया और लोगों को कई तरह का योग आसन सिखाया।
साथ ही दोनों ने मिलकर योग के फायदों से भी अवगत कराया। शिल्‍पा शेट्टी स्‍वस्‍थ जीवन और योग के फायदों पर किताब भी लिख चुकी हैं। उन्‍होंने योग शिविर की कई तस्‍वीरें भी सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्‍टाग्राम पर शेयर की हैं। वैसे यह पहली बार नहीं है, जब शिल्‍पा शेट्टी ने बाबा रामदेव के साथ मंच साझा किया है।

इससे पहले शिल्‍पा शेट्टी अपने 40वें बर्थडे पर भी योग गुरु के साथ नजर आई थीं। शिल्‍पा शेट्टी योग पर वीडियो भी बना चुकी हैं।

उनकी तरह बिपाशा बसु, पूनम पांडे जैसी अभिनेत्रियों के भी योग वीडियो सामने आ चुके हैं। खैर, शिल्‍पा शेट्टी और बाबा रामदेव को एक साथ योग करते देखकर आपको भी जरूर कुछ सीखने को मिलेगा।