मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान फिल्म ‘रा.वन’ के बाद जल्द ही एक और एनिमेटेड किरदार में नजर आने जा रहे हैं। शाहरुख खान अपने इस नए अवतार में एक पौराणिक योद्धा राजा की तरह सिर पर सीगों वाला बड़ा सा मुकुट पहने हुए मचानों और पहाड़ो के बीच खड़े हुए नजर आ रहे हैं। शाहरुख को बिल्कुल नए अंदाज में देखने के बाद उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं।शाहरुख का ये एनिमेटेड अवतार एक नॉवेल पर बन रही फिल्म के ट्रेलर में नजर आया। फिल्म में शाहरुख मुख्य किरदार निभा रहे हैं। रमेश थमिलमणि की ग्राफिक फिल्म में मनुष्य की जीवन यात्रा का चित्रण किया गया है। ये फिल्म पौराणिक युग में एक योद्धा राजा के खतरनाक जानवरों और राक्षसों से अकेले लड़ी गई लड़ाई और उसकी कठिन यात्रा की कहानी है।