शाहरुख-अर्जुन ‘चलती का नाम गाड़ी’ के रीमेक में!
मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और नवोदित अभिनेता अर्जुन कपूर सुपरहिट फिल्म ‘चलती का नाम गाड़ी’ के रीमेक में काम कर सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि रोहित शेट्टी जल्द ही शाहरुख खान के साथ क्लासिक कॉमेडी ‘चलती का नाम गाड़ी’ की रीमेक बनाने की तैयारी में हैं।चर्चा है कि इस फिल्म में शाहरुख जहां अशोक कुमार का किरदार निभाएंगे वहीं अर्जुन कपूर को फिल्म में किशोर कुमार के रोल के लिए चुना गया है। गौरतलब है कि साल 1958 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘चलती का नाम गाड़ी’ की कहानी तीन भाइयों पर आधारित थी।फिल्म में अशोक कुमार, किशोर कुमार और अनूप कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में मधुबाला का किरदार कौन सी अभिनेत्री निभाएगी इस बात का अभी खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि चर्चा है कि यह किरदार ऐश्वर्या राय निभा सकती हैं।




