शशिकला दे सकती हैं इस्तीफा, AIADMK के दोनों धड़ों में विलय मुमकिन
तमिलनाडु की राजनीति में एक अहम मोड़ आ सकता है. एआईएडीएमके के दोनों विरोधी धड़े मिल सकते हैं. कहा जा रहा है कि आज विधायकों की बैठक में इसका फैसला लिया जाएगा.
बता दें कि मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर पनीर सेलवम गुट ने बगावत कर दी थी. हालांकि शशिकला खेमे के पलानीस्वामी मुख्यमंत्री बनने में कामयाब हुए थे.
चेन्नई में सोमवार की पार्टी के सीनियर नेतओं के बीच एक मीटिंग भी हुई. नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के विलय संबंधी प्रस्ताव का स्वागत किया है. सूत्रों के मुताबिक, सभी विधायकों को मंगलवार के दिन चेन्नई में रहने को कहा गया है.
शशिकलादे सकती हैं इस्तीफा
उधर, एक टीवी चैनल के मुताबिक तमिलनाडु में पार्टी सेक्रेटरी शशिकला अपना पद छोड़ सकती हैं. शशिकला इस वक्त आय से अधिक संपत्तिके मामले में कर्नाटक जेल में सजा काट रही हैं.