कोलकाता के कोसीपुर इलाके में एक शारीरिक रूप से अशक्त नाबालिग लड़की से एक आटो रिक्शा चालक ने कथित तौर पर बलात्कार किया और एक घर में चारपाई से बांधकर भाग गया.

पुलिस ने कहा कि आटो रिक्शा चालक एस के अफसर अली को तक गिरफ्तार कर लिया गया जब मूक बधिर लड़की ने उसे अपराधी के तौर पर पहचान लिया.लड़की कल सुबह स्थानीय दुकान से कुछ सामान खरीदने घर से निकली थी लेकिन जब वह काफी समय तक घर नहीं लौटी तब उसके परिवार के लोगों को संदेह हुआ और वे उसे ढूंढने निकले. परिवार के लाोगों को अली के रिश्तेदार के घर से कराहने की आवाजें सुनाई दीं. स्थानीय लोगों और परिवार वालों ने घर का दरवाजा तोडा और उसके अंदर लड़की को अर्धनग्न अवस्था में चारपाई से बंधा पाया.पीड़िता के परिवार की ओर से दायर शिकायत में कहा गया है कि अली कथित तौर पर लड़की को बहला कर घर में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया . आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.पुलिस ने कहा कि लड़की की चिकित्सा जांच हो रही है और रिपोर्ट की प्रतिक्षा की जा रही है