कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी को-स्टार्स के साथ के साथ दुर्व्यवहार किया। कहा जा रहा है कि एक इवेंट में खूब शराब पीने के बाद कपिल बहक गए और बदतमीजी करते चले गए।

एक वेबसाइट के मुताबिक ‘इंटरनेशनल मराठी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स (IMFFA) के दौरान कपिल ने खूब शराब पी। इसके बाद उन्होंने मोनाली ठाकुर, तनिषा मुखर्जी और अन्य फीमेल गेस्ट्स के साथ बदसलूकी की। इस हरकत से कपिल की कथित एक्स-गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस भी आहत हुईं और इवेंट छोड़कर चली गईं।