एक इवेंट में हुआवेई ने सबसे स्लिम (पतला) 6.18 एमएम का स्मार्टफोन एसेंड पी6 को पेश किया। इसके बाद चीन की कंपनी वीवो ने एक्स3 नाम से 5.75 एमएम का स्लिम फोन बाजार में उतारा।फिर जियोनी मोबाइल की ओर से दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन जियोनी ईलाइफ एस 5.5एमएम लॉन्च किया गया।ओपो ने जियोनी को भी पछाड़ दिया, कंपनी ने ओपो आर5 लॉन्च किया जिसमें मोटाई 4.85एमएम है। अब वीवो स्मार्टफोन कंपनी ने और भी पतला स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारा है।भारत में वीवो एक्स5 मैक्स (Vivo X5Max) को लॉन्च किया गया है। इसकी मोटाई म‌हज 4.75एमएम है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 32,980 रुपए तय की गई है।