नई दिल्ली. भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल के फैन्स के लिए बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप से पहले अच्छी खबर है। सायना वर्ल्ड रैंकिंग में एक पायदान ऊपर उठकर फिर से वर्ल्ड नंबर दो खिलाड़ी बन गई हैं। वहीं, इंडोनेशिया ओपन में विश्व के नंबर एक चेन लोंग को हराने वाले परूपल्ली कश्यप टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
सायना ने अपनी स्थिति में एक स्थान का सुधार किया है और वह चीन की ओलिंपिक चैंपियन ली जुइरूई से एक पायदान ऊपर हैं। स्पेन की कैरोलिना मारिन एक स्थान उठकर नंबर एक खिलाड़ी बन गई हैं। जुइरूई दो स्थान गिरकर तीसरे नंबर पर खिसक गई हैं। पुरूष रैंकिंग में के.श्रीकांत अपने तीसरे स्थान पर कायम हैं जबकि कश्यप दो स्थान उठकर दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं। कश्यप ने पहली बार टॉप टेन में जगह बनाई है। कश्यप के 56,541 अंक हैं। एचएस प्रणय अपने 13वें स्थान पर बने हुए हैं जबकि चीन के चेन लोंग का नंबर एक स्थान बरकरार है।