भारतीय गेंदबाजी की धार माने जा रहे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार चोट के कारण 14 फरवरी से शुरू होने जा रहे आईसीसी विश्वकप टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।  इशांत और भुवनेश्वर दोनों ही फिलहाल पूरी तरह फिट नहीं है और चोटों से उबरने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों अनफिट खिलाडिय़ों को अहम टूर्नामेंट में गत चैंपियन टीम से बाहर रखा जा सकता है।मीडिया रिपोर्ट की मानें तो टीम प्रबंधन फिलहाल इशांत, भुवनेश्वर, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की फिटनेस की खबरों को लेकर फिलहाल कुछ कहने से बच रहा है। हालांकि उम्मीद यही है कि रोहित और जडेजा शनिवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले अभ्यास मैच तक ठीक हो जाए।
लेकिन इशांत और भुवी को लेकर स्थिति साफ नहीं है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों की मानें तो चोटिल खिलाडिय़ों को उनकी फिटनेस साबित करने के लिए एक समयसीमा दी गई है। लेकिन कुछ खिलाडिय़ों के विश्वकप से पहले पूरी तरह फिट होने की उम्मीद नहीं है जिससे बोर्ड उनके स्थान पर नए खिलाडिय़ों को लेने का मन बना रहा है।