विशेषाधिकार छीनने की तैयारी
केंद्र सरकार सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को मिला एक विशेषाधिकार छीनने की तैयारी कर रही है। इस विशेषाधिकार के तहत वॉड्रा की एयरपोर्ट पर तलाशी नहीं होती थी। एविएशन मिनिस्टर अशोक गणपति राजू ने बीसीएएस (ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन) के अधिकारियों के साथ एक बैठक की और उनसे कहा कि वे एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच से छूट पाए लोगों की लिस्ट छोटी करें।
मिनिस्टर ने कहा कि यह लिस्ट जरूरत के आधार पर ही होनी चाहिए और सिर्फ सम्मान देने के लिए नहीं होनी चाहिए। अब गृह मंत्रालय इस पर एक पुनर्समीक्षा करेगा। आपको बता दें कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच से जिन लोगों को छूट मिली हुई है, उनमें 30 महत्वपूर्ण पद वाले व्यक्ति हैं। इनमें भारत के राष्ट्रपति पहले नंबर पर हैं। इनके अलावा एसपीजी सुरक्षा वाले लोग भी हैं। लिस्ट में इन लोगों के अलावा 2 अन्य व्यक्ति हैं और उनमें एक तो दलाई लामा हैं, जबकि दूसरे रॉबर्ट वाड्रा हैं।




