’विरोध दर्ज कराने हेतु सहकारी संस्थाओं के कर्मचारीयों द्वारा धरना स्थल पर उपस्थित रहकर माँगो के संबंध में भगवान गणेश को दिया ज्ञापन
सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन धरने का पंद्रहवाँ
दिन, कर्मचारी डटे रहे धरने पर,………’
माह मार्च के आठ दिन बीत जाने पर भी नही डाउनलोड हुई पीओएस मशीने, राशन
वितरण व्यवस्था बाधित…….
15 मार्च से शुरू गेंहू/धान खरीदी…., सहकारी संस्थाओ के कर्मचारी माँगो पर अड़े.
’विरोध दर्ज कराने हेतु सहकारी संस्थाओं के कर्मचारीयों द्वारा धरना स्थल
पर उपस्थित रहकर माँगो के संबंध में भगवान गणेश को दिया ज्ञापन
मंदसौर। सहकारी संस्थाएँ कर्मचारी महासंघ म.प्र. के आह्वान पर सहकारी
संस्थाओं के कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन लगातार
पंद्रहवें दिन भी जारी रहा। अपना जिला केडर बनाया जाकर राज्य शासन के
कर्मचारी का दर्जा दिया जाने, वेतनमान का निर्धारण एवं स्थानांतरण नीति
लागू किये जाने, आदि मुख्य माँगो को लेकर सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी
साथियों द्वारा धरने के पंद्रहवें दिन भी प्रतिदिन की तरह जिला सहकारी
केंद्रीय बैंक मर्या. मंदसौर की बैंकिंग शाखा के सामने धरने की शुरुआत
राष्ट्रगान के साथ करने के बाद जोरदार नारेबाजी एवं विरोध प्रदर्शन किया
गया। सहकारी संस्थाएँ कर्मचारी महासंघ म.प्र. की जिला इकाई मंदसौर के
जिलाध्यक्ष श्री नंदकिशोर धाकड़ द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि चैदहवाँ
दिन बीत जाने के पश्चात भी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा माँगो के संबंध में
निराकरण की कोई कार्यवाही नही की गई, जिससे आक्रोशित कर्मचारियों द्वारा
आज सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों द्वारा ’आज विरोध स्वरूप सहकारी
संस्थाओं के कर्मचारियों द्वारा ष्धरना स्थल के पास स्थित सिद्धि विनायक
मंदिर पर जाकर भगवान गणेश को माँगो की पूर्ति हेतु अपना ज्ञापन सौंपा ।’
सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी सहकारी संस्थाएँ कर्मचारी महासंघ म.प्र. के
आह्वान पर 21 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, तथा आज धरना प्रदर्शन के
पंद्रहवें दिन भी संस्था कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर
डटे रहे। बार-बार के आश्वासनों से आक्रोशित संस्था कर्मचारी इस बार
आर-पार के मूड में है, तथा मांगे ना पूरी होने तक जिला मुख्यालय पर विरोध
दर्ज कराते रहेंगे। शासन द्वारा पंद्रहवाँ दिन बीत जाने के पश्चात भी
संस्था कर्मचारियों की माँगो पर उचित कार्यवाही ना होने से किसान
भावन्तर के पंजीयनध्सत्यापन के लिए भटकते रहे, वही गरीब उपभोक्ता राशन की
दुकानों के चक्कर लगाते रहे । सहकारी संस्थाओं के माध्यम से के सी सी ऋण
की वसूली एवं वितरण पर तथा समर्थन मूल्य पर गेंहूध्धान खरीदी पर भी शंसय
के बादल मंडरा रहे हैं। अब तक शासन द्वारा उचित कार्यवाही न होने से आहत
सहकारी संस्था कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि यदि माँगो पर जल्द ही
उचित निर्णय नही हुआ तो महासंघ के बैनर तले मध्य प्रदेश के समस्त सहकारी
संस्थाओं के कर्मचारी लगातार नए नए तरीकों से विरोध दर्ज कराते रहेंगे।।
उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी सहकारी संस्थाएं महासंघ म.प्र. नईम
पठान द्वारा दी गई।
दिन, कर्मचारी डटे रहे धरने पर,………’
माह मार्च के आठ दिन बीत जाने पर भी नही डाउनलोड हुई पीओएस मशीने, राशन
वितरण व्यवस्था बाधित…….
15 मार्च से शुरू गेंहू/धान खरीदी…., सहकारी संस्थाओ के कर्मचारी माँगो पर अड़े.
’विरोध दर्ज कराने हेतु सहकारी संस्थाओं के कर्मचारीयों द्वारा धरना स्थल
पर उपस्थित रहकर माँगो के संबंध में भगवान गणेश को दिया ज्ञापन
मंदसौर। सहकारी संस्थाएँ कर्मचारी महासंघ म.प्र. के आह्वान पर सहकारी
संस्थाओं के कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन लगातार
पंद्रहवें दिन भी जारी रहा। अपना जिला केडर बनाया जाकर राज्य शासन के
कर्मचारी का दर्जा दिया जाने, वेतनमान का निर्धारण एवं स्थानांतरण नीति
लागू किये जाने, आदि मुख्य माँगो को लेकर सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी
साथियों द्वारा धरने के पंद्रहवें दिन भी प्रतिदिन की तरह जिला सहकारी
केंद्रीय बैंक मर्या. मंदसौर की बैंकिंग शाखा के सामने धरने की शुरुआत
राष्ट्रगान के साथ करने के बाद जोरदार नारेबाजी एवं विरोध प्रदर्शन किया
गया। सहकारी संस्थाएँ कर्मचारी महासंघ म.प्र. की जिला इकाई मंदसौर के
जिलाध्यक्ष श्री नंदकिशोर धाकड़ द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि चैदहवाँ
दिन बीत जाने के पश्चात भी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा माँगो के संबंध में
निराकरण की कोई कार्यवाही नही की गई, जिससे आक्रोशित कर्मचारियों द्वारा
आज सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों द्वारा ’आज विरोध स्वरूप सहकारी
संस्थाओं के कर्मचारियों द्वारा ष्धरना स्थल के पास स्थित सिद्धि विनायक
मंदिर पर जाकर भगवान गणेश को माँगो की पूर्ति हेतु अपना ज्ञापन सौंपा ।’
सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी सहकारी संस्थाएँ कर्मचारी महासंघ म.प्र. के
आह्वान पर 21 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, तथा आज धरना प्रदर्शन के
पंद्रहवें दिन भी संस्था कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर
डटे रहे। बार-बार के आश्वासनों से आक्रोशित संस्था कर्मचारी इस बार
आर-पार के मूड में है, तथा मांगे ना पूरी होने तक जिला मुख्यालय पर विरोध
दर्ज कराते रहेंगे। शासन द्वारा पंद्रहवाँ दिन बीत जाने के पश्चात भी
संस्था कर्मचारियों की माँगो पर उचित कार्यवाही ना होने से किसान
भावन्तर के पंजीयनध्सत्यापन के लिए भटकते रहे, वही गरीब उपभोक्ता राशन की
दुकानों के चक्कर लगाते रहे । सहकारी संस्थाओं के माध्यम से के सी सी ऋण
की वसूली एवं वितरण पर तथा समर्थन मूल्य पर गेंहूध्धान खरीदी पर भी शंसय
के बादल मंडरा रहे हैं। अब तक शासन द्वारा उचित कार्यवाही न होने से आहत
सहकारी संस्था कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि यदि माँगो पर जल्द ही
उचित निर्णय नही हुआ तो महासंघ के बैनर तले मध्य प्रदेश के समस्त सहकारी
संस्थाओं के कर्मचारी लगातार नए नए तरीकों से विरोध दर्ज कराते रहेंगे।।
उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी सहकारी संस्थाएं महासंघ म.प्र. नईम
पठान द्वारा दी गई।
नईम खान पठान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
सहकारी संस्थाएँ कर्मचारी महासंघ
मध्य प्रदेश
09630712826