ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रहने वाले विराट कोहली बुधवार को फिलिप ह्यूज के अंतिम संस्कार में जाएंगे। उनके साथ टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री, कोच डंकन फ्लेचर और टीम मैनेजर अरशद आयूब भी मौजूद रहेंगे।विराट कोहली के साथ टीम इंडिया के तीन या चार अन्य खिलाड़ी भी ह्यूज के अंतिम संस्कार में जा सकते हैं। इस पर अंतिम फैसला टीम के ब्रिस्बेन पहुंचने के बाद ही किया जाएगा। ह्यूज का अंतिम संस्कार उनके गृहनगर मैक्सविले में किया जाएगा जो कि सिडनी और ब्रिस्बेन के बीच मौजूद है। गौरतलब है कि ह्यूज की मृत्यु के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा मैदान पर होने वाले पहले टेस्ट को अनिश्चितकाल के लिए टालने का फैसला लिया था ताकि खिलाड़ी ह्यूज के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा सकें। पहला टेस्ट 4 दिसंबर से शुरू होना था हालांकि अभी अगली तारीख की घोषणा नहीं की गई है।