अपने विधायकों की गिरफ्तारी से जूझ रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज मानहानि के एक मामले में अमृतसर की जिला अदालत में पेश हुए। हालांकि उन्हें तुरंत ही इस मामले में जमानत भी मिल गई।
 इस मामले को राजनीतिक रंग देने की पूरी कोशिश की गई। आम आदमी पार्टी ने कार्यकर्ताओं को अपने नेता के समर्थन में ज्यादा से ज्यादा मात्रा में अमृतसर कोर्ट पहुंचने की अपील की।
बता दें कि केजरीवाल को मजीठिया मानहानि मामले में आज कोर्ट में पेश होना था। पंजाब सरकार के मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया ने अमृतसर की जिला अदालत में मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है।kejriwal
बता दें कि केजरीवाल लगातार ये कहते आ रहे हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के बदले केंद्र सरकार उन्हें परेशान करने की कोशिश कर रही है। अमृतसर कोर्ट में अपनी पेशी को लेकर भी केजरीवाल पंजाब की जनता को ये दिखाने की कोशिश करने में लगे हुए हैं कि पंजाब में नशे के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से उन्हें परेशान करने की कोशिश की जा रही है।