मंदसौर। आईआईटी गुवाहाटी द्वारा रविवार को शहर में कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए टेक्नोप्लॉन 2015 परीक्षा आयोजित की गई। इसमें 461 छात्रों ने भाग लिया। इसमें छात्रों की बौद्घिक, तर्क शक्ति की जांच की गई।

परीक्षा प्रमुख हार्दिक लोढ़ा ने बताया कि मंदसौर में सेंट थॉमस स्कूल में 268, दशपुर विद्यालय में 162 एवं उत्कृष्ट विद्यालय में 31 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में छात्रों ने दो-दो के समूह में रहकर सवालों को हल किया। परीक्षा को दो भागो में बांटा गया था पहले भाग में एप्टीट्यूड, आईक्यू व रीजनिंग से संबंधित प्रश्न पूछे गए जबकि दूसरे चरण में फायनेंस व मैनेजमेंट से जुड़े सवाल पूछे गए। मेरिट के आधार पर इसमें से 100 छात्रों का चयन किया जाएगा। उन्हें 3 से 6 सितंबर तक गुवाहाटी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बुलाया जाएगा। यहां रोबोटिक्स, एयरो मॉडलिंग तथा विभिन्न वर्कशॉप होगी। छात्रों को महोत्सव में नोबेल पुरस्कार विजेताओं के अभिभाषणों को सुनने का अवसर मिलेगा। सर्वोच्च टीमों को गोल्ड एवं सिल्वर प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। साथ ही सभी प्रतियोगियों को ई-सर्टिफिकेट मिलेगा। परीक्षा आयोजन में आईआईटीयन उमंग पारिख, सचिन मंडोवरा, रजत पारिख, अनंत वैष्णव, सीए अध्ययनरत अभिषेक भंडारी, यश पोरवाल, आदित्य अग्रवाल, करण जैसवानी, मिलिन्द पोरवाल, यश बसेर आदि उपस्थित थे।