विजयवर्गीय ने किया सवाल: सीएम हेल्पलाइन ब्लैकमेलिंग का अड्डा न बन जाए
सीएम हेल्पलाइन को शुरू हुए दो माह भी नहीं बीते कि उसकी निष्पक्षता पर सवाल उठने लगे हैं। नगरीय प्रशासन व पर्यावरण मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में आरोप लगाया कि हेल्पलाइन में मिल रही शिकायतों पर अधिकारियों पर एकतरफा कार्रवाई हो रही है। जो शिकायतें मिलें, पहले उनकी जांच होनी चाहिए। जबकि हो यह रहा है कि शिकायत सही हो या झूठी, बिना जांच के कार्रवाई हो रही है। विजयवर्गीय ने यहां तक कहा कि सीएम हेल्पलाइन सूचना के अधिकार कानून की तरह कहीं ब्लैकमेलिंग का अड्डा न बन…




