वाराणसी के सट्टा बाजार में अरविंद केजरीवाल का भाव सबसे कम
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के वाराणसी से चुनाव लडऩे की घोषणा के बाद एक तरफ जहां राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई है वहीं सट्टा बाजार भी गरमा गया है. हालांकि मोदी की तुलना में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का भाव अभी कम है.नरेंद्र मोदी पर जहां ‘एक का दो’ भाव चल रहा है वहीं अरविंद केजरीवाल का भाव ‘एक का तीन’ है. यही नहीं, मोदी के वाराणसी की सीट छोडऩे और फिर उस पर मुरली मनोहर जोशी के लड़ने पर भी अब तक 50 लाख रुपये का सट्टा लग चुका है. मोदी यहां से कितने वोट से जीतेंगे, इसपर भी सटोरिये करोड़ों का सट्टा लगाए हुए हैं.
इस समय ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप चल रहा है, लेकिन वाराणसी से नरेंद्र मोदी की दावेदारी के बाद सट्टा बाजार में भी सिर्फ चुनाव छाया हुआ है. यहां तक कि बूथ के हिसाब से भी सट्टा लगाया जा रहा है. मुस्लिम क्षेत्रों में मोदी को कितने वोट मिलेंगे, इस पर भी सट्टा लगाया जा रहा. मोदी यहां से लगभग ढाई लाख मतों से जीतेंगे, इसे लेकर करोड़ों रुपये का सट्टा लगा है.
गुजरात में नरेंद्र मोदी को कितना वोट मिलेगा, सट्टेबाज इस पर भी सट्टा लगा रहे हैं. एक सट्टेबाज के मुताबिक तीन दिनों में 15 करोड़ से ऊपर का सट्टा लग चुका है. मोदी के यहां से चुनाव लडऩे के चलते मुंबई, दिल्ली और कोलकाता के सटोरियों ने वाराणसी में अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया है. ये सट्टेबाज वाराणसी की सर्राफा मंडी, विशेश्वरगंज, पहड़िया, कोयला मंडी, चंदौसी आदि जगहों पर अपना धंधा फैलाए हुए हैं.