वायरल समझकर बुखार को न लें हल्के में, हो सकता है डेंगू
डेंगू फीवर में दर्द निवारक दवाएं बेहद खतरनाक हैं। बिना डॉक्टरी सलाह के दर्द निवारक दवाओं के सेवन से नाक, कान या मुंह से खून आने का खतरा रहता है।
बलरामपुर अस्पताल के डॉ. मनोज अग्रवाल बताते हैं कि डेंगू फीवर एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। यह साफ सुथरे पानी में पनपते हैं।
उन्होंने बताया कि सामान्य बुखार को गंभीरता से लेकर खून की जांच जरूरी है। मच्छरों से बचाव के लिए विशेष इंतजाम होने चाहिए जिससे बुखार के संक्रमण के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता कम न हो सके।
अगर लोग घर के आसपास साफ सफाई का माहौल रखें तो इन बीमारियों से बचा जा सकता है। डेंगू जैसी गंभीर बीमारी मच्छर जनित रोगों के कारण होती है जिसमें लापरवाही और गलत इलाज उसके लिए जानलेवा हो जाता है।
डेंगू के लक्षण
– त्वचा का लाल होना और चकत्ते पड़ना
– नाक और मसूढ़ों से खून निकलना
– बार-बार उल्टी होना और गला जाम होना
– त्वचा खुरदरी होने के साथ रूखी पड़ना
– सांस लेने में दिक्कत महसूस होना
– कमजोरी के साथ सुस्ती और नींद आना
– आंख से आंसू आना और लाल होना





