प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय किया है। वाजपेयी का जन्‍मदिन 25 दिसंबर को है।यह निर्णय भाजपा के संसदीय दल की बैठक में लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक में कहा है कि केंद्र सरकार अब 25 दिसंबर को अटल जी के सम्मान में ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनायेगी। बैठक में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे।