मेलबर्नआस्ट्रेलियाई हरफनमौला जेम्स फाकनेर पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण विश्व कप क्रिकेट का पहला मैच नहीं खेल सकेंगे। फाकनेर को इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में चोट लगी थी। उनका कल रात स्कैन कराया गया।क्रिकेट आस्ट्रेलिया के फिजियो एलेक्स कंटूरीस ने कहा कि जेम्स फाकनेर की चोट का स्कैन कराने से पता चला है कि उनके पेट के निचले हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव है। उन्होंने कहा कि वह अगले दो सप्ताह उपचार करायेंगे। उसके बाद ही तय होगा कि वह कब बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकेंगे। फाकनेर आस्ट्रेलियाई टीम के साथ शुक्रवार को एडीलेड जायेंगे ताकि टीम के मेडिकल स्टाफ के साथ उपचार जारी रख सकें।