चेन्नई: बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय शक्तिशाली चक्रवाती तूफान वरदा के आज चेन्नई पहुंचने के आसार हैं. वरदा को देखते हुए आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. राहत के लिए एनडीआरएफ की कुल 13 टीमें भेजी गई हैं.

    • तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि यहां  दोपहर तक ‘वरदा’ तूफान के पहुंचने की आशंका बताई जा रही है.
    • चक्रवाती तूफान वरदा से निपटने के लिए तमिलनाडु सरकार ने भी पूरी तैयारी कर ली है. मछुआरों से अगले 48 घंटे तक समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है.
    • वरदा के कारण तमिलनाडु सरकार ने प्रभावित इलाकों चेन्नई, कांचीपुरम और तिरूवल्लूर में स्कूल कॉलेजों और दफ्तरों में छुट्टियां घोषित कर दी है.