वनरक्षक को मारी गोली खनन माफिया ने
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पत्थर का अवैध खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकने पर खनन माफिया ने वन अमले पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। एक गोली वनरक्षक संजू कुमार वैश्य को लग गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना मंगलवार की देर रात तेंदुआ थाना क्षेत्र की है। जिला वन अधिकारी को रात 10 बजे सूचना मिली कि पिपरई कॉलोनी से लगे वन क्षेत्र से अवैध खनन कर पत्थर ले जाया जा रहा है।मौके पर पहुंची टीम ने दो ट्रैक्टरों को रोककर चालकों से पूछताछ की तो वे वाहन छोड़कर भाग गए। थोड़ी देर बाद खनन माफिया द्वारका, गिर्राज और कल्ली रावत बाइक से वहां आए।
तीनों ने कहा कि दोनों ट्रैक्टर भाजपा नेता हैं, इसलिए इन्हें जाने दो। इन्कार करने पर आरोपियों ने बंदूक व कट्टे से टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आरोपी मौके से ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गए। पुलिस फरार खनन माफिया की तलाश में छापेमारी कर रही है।