वड़ोदरा में जुआ खेल रहे भाजपा शहर प्रमुख के भाई सहित 15 गिरफ्तार
अहमदाबाद। अपराध शाखा पुलिस ने वड़ोदरा शहर के निजामपुरा क्षेत्र में बुधवार देर रात हाईप्रोफाइल जुआ खेल रहे भाजपा शहर प्रमुख के भाई सहित 15 बिल्डर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्थल पर से 22 लाख रुपये का मुद्दामाल भी जप्त किया है। ये सभी सावनिया जुआ खेल रहे थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि निजामपुर क्षेत्र में स्थित बिल्डर धर्मेश पटेल के दिव्लांक बंग्लोज मे हाईप्रोफाइल जुआ खेला जा रहा जा रहा है। जिसके आधार पर पुलिस की एक टीम ने छापा मारकर हाईप्रोफाइल 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
इसमें शहर भाजपा के प्रमुख भारत डांगर के भाई धीरुभाई डांगर सहित बिल्डर धर्मेश पटेल, कल्पेश धीरुभाई आहिर, दीनेश दादलाणी, चंदवदन पटेल, कल्पेश बाबुभाई पटेल, बिपीन पुरुषोत्तम पटेल, मनोज हरिभाई पटेल, सुनील हसमुख पटेल, हितेश पटेल, तुषार अमृत पटेल , कंदन बाबुलाल पटेल, जिग्नेश पटेल, विनय चावड़ा, अमित रसिक भाई पटेल, भावेश नटवर पटेल शामिल है।
पुलिस के बताये अनुसार छापे के दौरान स्थल पर से 10 लाख रुपये नकद, मोबाइल सहित कुल 22 लाख रुपये की वस्तुएं जप्त की गई है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को सत्र न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरु कर दी गई है।