16वें लोकसभा चुनाव के लिए आज सबसे बड़े दौर की वोटिंग अब रफ्तार पकड़ रही है. 12 राज्यों की 121 लोकसभा सीटों के लिए लोग बड़े उत्साह के साथ वोट डाल रहे हैं. आज तमाम दलों के कई दिग्गजों की ‘अग्निपरीक्षा’ है. कांग्रेस के कई केंद्रीय मंत्रियों को भी मतदाता आज पास या फेल करने वाले हैं. वहीं बीजेपी व क्षेत्रीय दलों समेत कई सियासी धुरंधरों का आज असली इम्तहान है.

किसी एक चरण में यह सबसे ज्‍यादा सीटों पर मतदान है. पांचवें चरण में नंदन नीलेकणि (कांग्रेस), मेनका गांधी (बीजेपी), पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौडा (जेडीएस), केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली और श्रीकांत जेना (कांग्रेस), सुप्रिया सूले (एनसीपी) और लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती (आरजेडी) सहित 1769 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी.

अब तक 111 सीटों पर हुई वोटिंग
पिछले चार चरणों में अब तक 111 सीटों पर मतदान हुआ है. इससे पहले 10 अप्रैल को 91 सीटों पर मतदान हुआ था. कर्नाटक की 28 में से इस समय बीजेपी का 18, कांग्रेस का आठ और जेडीएस का एक सीट पर कब्जा है. पांचवें चरण में महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले तथा नीलेश राणे सहित 358 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस चरण में राज्य की 19 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें से छह पर कांग्रेस, दो पर बीजेपी, चार पर शिवसेना, तीन पर एनसीपी और एक पर एसडब्ल्यूपी का कब्जा है. एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी जीता था.

बिहार की 7 सीटों पर मतदान
बिहार में सात लोकसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव हो रहे हैं. बिहार में दूसरे चरण के तहत पटना साहिब, पाटलीपुत्र, नालंदा, जहांनाबाद, मुंगेर, आरा और बक्सर में मतदान शुरू हो गया. इन सात लोकसभा सीटों पर 117 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

प्रमुख प्रत्याशियों में शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व गृह सचिव आरके सिंह, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती और उनके दो ‘चाचा’ रामकृपाल यादव तथा रंजन यादव के हैं. मुंगेर, लखीसराय, जहांनाबाद और ग्रामीण पटना में माओवादियों के प्रभाव वाली 7 विधानसभा क्षेत्रों पर मतदान शाम 4 बजे और बाकी सीटों पर शाम 6 बजे खत्म होगा.

पश्चिम बंगाल में पहले दौर का मतदान
पश्चिम बंगाल में 5 चरणों में होने जा रहे लोकसभा चुनावों के पहले चरण के तहत चार लोकसभा सीटों दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूच बेहार तथा अलीपुरदौर में मतदान शुरू हो गया. इन 4 सीटों पर 3 महिलाओं सहित कुल 47 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

चुनाव लड़ रहे प्रमुख प्रत्याशियों में जीजेएम समर्थित बीजेपी प्रत्याशी एसएस अहलूवालिया और तृणमूल कांग्रेस के बाइचुंग भूटिया (दार्जिलिंग), अलीपुरदौर सीट से आरएसपी के वर्तमान सांसद मनोहर तिर्की और जलपाईगुड़ी से माकपा के महेंद्र राय भी किस्मत आजमा रहे हैं. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में दार्जिलिंग से बीजेपी जीती थी जबकि तीन अन्य लोकसभा सीटों पर वाम मोर्चा के प्रत्याशियों ने बाजी मारी थी.

इस दौर के चुनाव की खास बात यह भी है कि 40 मतदान केंद्रों का संचालन महिलाएं कर रही हैं.

महाराष्ट्र में 19 सीटों पर चल रहा है मतदान
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के तहत 19 सीटों पर कुल 358 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें प्रमुख नाम केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिन्दे, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे हैं.

पहले चरण के चुनाव के तहत 10 अप्रैल को विदर्भ क्षेत्र की 10 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो चुका है. तब यहां 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था. दूसरे चरण के चुनावों में खड़े 358 उम्मीदवारों में 24 महिलाएं और 201 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं.

कर्नाटक में एक ही चरण में हो रहा है मतदान
कर्नाटक की सभी 28 लोकसभा सीटों के लिए मतदान आज सुबह शुरू हो गया. इस चुनाव में सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है और मतदान के जरिए कुल 435 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया जाना है.

इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में दक्षिण बेंगलूर निर्वाचन क्षेत्र है. यहां से इंफोसिस के सह संस्थापक और यूपीए के प्रमुख कार्यक्रम ‘आधार’ का चेहरा बने नंदन नीलेकणि मैदान में हैं. उनका मुकाबला पांच बार सांसद रह चुके बीजेपी के अनंत कुमार के साथ है.

इसके अलावा इन चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (शिमोगा), गौड़ा (हसन) और केंद्रीय मंत्री एच वीरप्पा मोइली (चिकबल्लापुर) के भाग्य का फैसला होना है.
राज्य में लगभग 4.62 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

यूपी में 11 के लिए 151
उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर मतदान हो रहा है, जहां 1.8 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जो 151 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इसकें बीजेपी की टिकट पर पीलीभीत से चुनाव लड़ रहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी शामिल हैं. इन 11 सीटों में से फिलहाल सपा के पास चार, बीजेपी के पास दो, कांग्रेस के पास एक और बीएसपी तथा आरएलडी के पास एक-एक सीट है.

ओडिशा में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी
ओडिशा में लोकसभा की 11 सीटों और विधानसभा की 77 सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण का मतदान चल रहा है. यहां 1.55 करोड़ से भी ज्यादा मतदाता हैं. राज्य के 13 जिलों में कुल 98 लोकसभा के लिए जबकि विधानसभा चुनावों के लिए 747 उम्मीदवार मैदान में हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री श्रीकांत जेना, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन सेठी (बीजेडी), सांसद तथागत सत्पथी, बजयंत पंडा, पिनाकी मिश्रा, भृतहरी महताब (सभी बीजेडी) एक बार फिर लोकसभा चुनावों के लिए अपना भाग्य आजमा रहे हैं. विधानसभा चुनावों के लिए उतरे 747 उम्मीदवारों में राज्य के मंत्री महेश्वर मोहंती, प्रताप केसरी देब, बद्रीनारायण पात्रा, बिजोयश्री राउत्रे और दामोदर राउत शामिल हैं.

राजस्थान में 20 सीटों पर मतदान
राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव के प्रथम चरण में 20 संसदीय सीटों पर मतदान चल रहा है. राजस्थान राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार, शुरुआती एक घंटे में 5 से 7 फीसदी मतदान होने की सूचना है. मतदान शान्तिपूर्ण चल रहा है और किसी भी स्थान से अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है.

प्रदेश की 20 लोकसभा सीटों के लिए तीन करोड़ 48 लाख से अधिक मतदाता केन्द्रीय मंत्री एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी से टिकट न मिलने पर निर्दलीय खड़े हुए जसवंत सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री बूटा सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. सीपी जोशी, पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री सुभाष महरिया, ओलम्पिक निशानेबाजी में पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीनों में बंद करेंगे. उम्मीदवारों में केन्द्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, चन्द्रेश कुमारी, सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा समेत 17 महिलाएं भी चुनाव मैदान में है.

मणिपुर में अंतिम चरण का मतदान
मणिपुर में लोकसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के तहत इनर मणिपुर संसदीय सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव मैदान में खड़े आठ प्रत्याशियों में से मौजूदा कांग्रेस सांसद टीएच मेनिया, बीजेपी से प्रत्याशी और मणिपुर विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर आरके रंजन, तृणमूल कांग्रेस से प्रत्याशी और मणिपुर राइफल्स के पूर्व कमांडेंट एस मनाओबी, वरिष्ठ भाकपा नेता एम नारा और एकमात्र महिला प्रत्याशी तथा निर्दलीय उम्मीदवार ओ इंदिरा प्रमुख हैं.

कांग्रेस दस वर्षों से लगातार इस महत्वपूर्ण सीट पर काबिज है. मणिपुर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत आउटर मणिपुर सीट पर 9 अप्रैल को मतदान हुआ था.

छत्तीसगढ़ में अलग-अलग है मतदान समय
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. इसके अलावा राज्य में दूसरे चरण के मतदान के अंतर्गत कांकेर संसदीय क्षेत्र के सिहावा, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर और केशकाल में भी वोट डाले जा रहे हैं. डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम चार बजे तक होने हैं, जबकि गुंडरदेही और संजारी-बालोद विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा.

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सात विधानसभा क्षेत्रों पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव और खुज्जी में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा, जबकि मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे. महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बाद बजे तक मतदान होगा, जबकि वहां के शेष विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक का समय मतदान के लिए निर्धारित किया गया है.

राज्य के तीनों नक्सल प्रभावित लोकसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच है. राज्य के राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी ने मुख्यमंत्री रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह को तथा कांग्रेस ने कमलेश्वर वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है.

वहीं, कांकेर लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक विक्रम उसेंडी और कांग्रेस की प्रत्याशी फूलोदेवी नेताम तथा महासमुंद में बीजेपी प्रत्याशी मौजूदा सांसद चंदूलाल साहू और कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी चुनाव मैदान में है.