लॉन्च होगी 3 लाख रुपए की कार, 20 किलोमीटर का माइलेज…
सबसे अधिक बिकने वाली कार ऑल्टो के लिए निसान की ‘डटसन गो’ एक बड़ी चुनौती हो सकती है। यह कार 19 मार्च से भारतीय बाजार में आ जाएगी। इसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए के करीब है।
यह कार ऑल्टो और सेलेरियो जैसी गाड़ियों के मार्केट को बहुत अधिक प्रभावित कर सकती है, जिसमें ईऑन कार ने पहले से ही अपनी जगह बना रखी है। डटसन गो में 1200 सीसी का पेट्रोल इंजन है, जिसे निसान माइक्रा की तर्ज पर बनाया गया है।
यह कार एक लीटर में 20 किमी चलेगी। यह उन लोगों को ध्यान में रख कर पेश की गई है जो पहली बार कार खरीदते हैं। इस कार में आप अपने मोबाइल को कनेक्ट करके गाने सुन सकते हैं और मनचाहे म्यूजिक का आनंद उठा सकते हैं। डटसन गो भारतीय बाजार में शेवरले स्पार्क, मारुति सेलेरियो, मारुति ऑल्टो और i10 जैसी कारों को टक्कर देगी। इस कार को ऑटो एक्सपो 2014 में भी दिखाया गया था।