लियोन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में रचा इतिहास
किंग्सटन। नाथन लियोन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट को बोल्ड कर इतिहास मे अपना नाम दर्ज करवा लिया। यह विकेट लेते ही 27 वर्षीय लियोन ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल ऑफ स्पिनर बन गए।
लियोन ने ब्रैथवेट को बोल्ड कर अपना 142वां टेस्ट शिकार किया। उन्होंने इसी के साथ ह्यू ट्रंबल के 100 साल पुराने 141 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा। वैसे लियोन ने इसके बाद दूसरे दिन के खेल में डैरेन ब्रावो (14) और शाई होप (26) को आउट कर अपने विकेटों की संख्या 144 तक पहुंचा दी। लियोन ने अपने 41वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की। उनके वर्तमान प्रदर्शन के मद्देनजर यदि वे 10 वर्षों तक और खेले तो 35 वर्ष की उम्र में 400 से 450 के बीच टेस्ट विकेट हासिल कर सकते हैं।