नई दिल्ली। सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘लिंगा’ उनके जन्मदिन के दिन 12 दिसंबर को पूरी दुनिया में तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई। इस फिल्म को देखने के लिए भारत समेत पूरी दुनिया में लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। इस फिल्म को भारत समेत दुनियाभर के 4000 हजार सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज किया गया। रॉकलिन वेंकटेश द्वारा निर्देशित ‘लिंगा’ के बारे में बताया जा रहा है कि इस फिल्म ने दो दिनों में 70 करोड रुपए की शानदार कमाई की है।

बॉक्स ऑफिस आंकडों के मुताबिक, ‘लिंगा’ ने रिलीज के पहले ही दिन इसने करीब 37 करोड रुपए की वर्ल्डवाइड शानदार कमाई कर ली है। वहीं दूसरे दिन ‘लिंगा’ ने वर्ल्डवाइड 33 करोड़ की कमाई की। वहीं कुल दो दिन में रनीकांत की फिल्म ‘लिंगा’ ने 70 करोड़ रुपये की चौंकाने वाली कमाई की है। गौरतलब है सोनाक्षी और रजनीकांत पर्दे पर पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं। सोनाक्षी की भी फिल्म में मुख्य भूमिका है।