लालू के घोषणा-पत्र में वादों की झड़ी
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए कार्ययोजना के रूप में अपने दल का घोषणा पत्र हिंदी व उर्दू में जारी किया। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने, किसानों को मनरेगा के माध्यम से कृषि श्रमिक उपलब्ध कराने, केंद्र प्रायोजित व अन्य योजनाओं में अनुबंध पर नियोजित कर्मियों की सेवा नियमित करने ,सवर्ण जाति के गरीबों को आरक्षण, सभी बुजुगरें को पेंशन सहित कई लुभावने वादे किए हैं। लालू ने बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत का दावा करते हुए कहा कि घोषणा पत्र में जो वादे किए हैं, उनमें आधे पर तो अमल हो गया है।
लालू व उनके गार्ड पर मामला दर्ज
राजद सुप्रीमो व उनके गार्ड पर परसा बाजार थाने में सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है। लालू पर रोड शो के दौरान वीडियोग्राफी रोकने का आरोप है। शनिवार को लालू प्रसाद ने राजद प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया था। जिला प्रशासन की ओर से वीडियोग्राफर की टीम साथ चल रही थी। लालू ने इसे बंद करने को कहा। उनके गार्ड ने वीडियोग्राफी करने वाले को भगा दिया। शिकायत पर अंचल निरीक्षक सुनीता प्रसाद ने मामला दर्ज कराया।
हमारे साथ रहते तो जेल नहीं जाते लालू : शरद
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने दावा किया है कि अगर लालू प्रसाद उनके साथ रहते तो वे उन्हें जेल नहीं जाने देते। कोई भी गलती करते, हम उन्हें बचा लेते। शरद रविवार को पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के मनेर रामपुर दियारा में जदयू प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा कर रहे थे।




