लाखों श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी में लगाई डुबकी
सतना -सावन के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। लाखों श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी में डुबकी लगाई। झमाझम बारिश के बीच भी श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं हुई। बड़ी सं या में श्रद्धालुओं ने कामदगिरि की परिक्रमा लगाई। सावन की अमावस्या का ग्रामीण इलाकों में बड़ा महत्व है। अच्छी फसल की कामना को लेकर किसान तीर्थक्षेत्र आए। लोगों ने मंदाकिनी में स्नान कर महाराजाधिराज मत्यगयेंद्र नाथ का जलाभिषेक किया। इसके बाद कामदगिरि की परिक्रमा लगाई। इस बार प्रशासन ने लगभग पांच लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना के मद्देनजर व्यवस्था की थी। यातायात पुलिस ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर इस बार टेंपो को रामघाट तक जाने दिया।