लगातार सबसे लंबे समय तक डांस करने का रिकॉर्ड वाली सोनी मंच पर लडख़ड़ाकर गिरी
वाराणसी लगातार सबसे लंबे समय तक डांस करने का गिनीज बुक रिकॉर्ड बनाने की ओर से तेजी से बढ़ रही सोनी मंगलवार की आधीरात 12.18 बजे लडख़ड़ाकर मंच पर गिर पड़ी। इस वक्त तक सोनी 84.18 घंटे का नृत्य कर चुकी थीं। रिकॉर्ड के लिए 37.42 घंटे नृत्य किया जाना शेष था। जैसे ही सोनी लड़खड़ाई, परिजन, शुभचिंतकों के साथ ही डॉक्टर भी सकते में आ गए। चिकित्सकीय टीम ने तत्परता बरतते हुए स्वास्थ्य परीक्षण किया। बताया कि बीपी समेत सबकुछ सामान्य है। इससे पूर्व रात 12.11 बजे भी सोनी के कदम लडख़ड़ाए थे, वह मंच पर गिरी भी, लेकिन खुद को संभालते हुए तत्काल नृत्य शुरू कर दिया।बताया जा रहा है कि 12 बजे तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच ही उसके कदम नींद के चलते लडख़ड़ाने लगे थे। दोबारा 12.18 पर जब वह गिरी तो चिकित्सकों की टीम उसे रेस्ट रूम ले गई जहां उसे विश्राम कराया जा रहा था।उसने जब मंच छोड़ा तब विश्राम के संचित 82 मिनट बचे थे। नियमानुसार सोनी प्रति घंटे पांच मिनट का रेस्ट ले सकती है। आपात स्थिति में एडवांस भी रेस्ट टाइम का उपयोग किया जा सकता है। गिरने के वाकये से रिकॉर्ड के लिए 37.42 घंटे नृत्य किया जाना शेष था।