भोपाल। सीबीआई के छापे की कार्रवाई में 29 लोगों के यहां छापे की कार्रवाई की है जिनके करीब 40 ठिकानों पर छापे मारे गए। इनमें राज्यपाल के पूर्व ओएसडी धनराज यादव, पूर्व मंत्री लक्ष्‌मीकांत शर्मा सहित कई आरोपियों के ठिकाने शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम ने जिन 40 ठिकानों पर छापे मारे हैं उनमें राज्यपाल के पूर्व ओएसडी धनराज यादव के लखनऊ स्थित निवास पर भी छापा मारा गया है। इसके अलावा पूर्व मंत्री लक्ष्‌मीकांत शर्मा के ओएसडी ओमप्रकाश शुक्ला के भोपाल के रातीबड़ स्थित निवास के अलावा इलाहाबाद के घर पर भी छापा मारा गया है। इसी तरह व्यापम घोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक पंकज त्रिवेदी के भोपाल स्थित उपांत कॉलोनी के निवास के अलावा इंदौर के विनय नगर में भी छापा मारा गया है।

सूत्रों का कहना है कि छापामार कार्रवाई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा के भाई भरत मिश्रा के यहां हुई है जिसने मिश्रा के चूना भट्टी स्थित निवास पर कार्रवाई की। सीबीआई की एक टीम घोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक नितिन मोहिंद्रा के चूना भट्टी स्थित घर भी पहुंची थी जिसने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की और कुछ सर्चिंग भी की।

सूत्रों ने बताया कि व्यापम घोटाले के एक अन्य आरोपी सुधीर शर्मा के आकृति गार्डन नेहरू नगर स्थित निवास पर भी सीबीआई ने छापा मारा जिसमें उसने लोगों से पूछताछ की और कुछ तलाशी की। कांग्रेस के पूर्व नेता संजीव सक्सेना के चूना भट्टी स्थित घर पर सीबीआई की टीम काफी समय रही। सीबीआई की एक टीम इंदौर में डॉ. जगदीश सागर के बॉम्बे हॉस्पिटल के पास स्थित घर पहुंची है।

उज्‍जैन में इंस्‍पेक्‍टर अजय पवार के घर छापा

उज्‍जैन में सीबीआई की टीम महाश्‍वेता नगर स्थित इंस्‍पेक्‍टर अजय पवार के घर पहुंची। अजय पवार और उनका बेआ अभिजित व्‍यापमं मामले में आरोपी है। करीब आधा दर्जन से ज्‍यादा अधिकारियों की टीम ने उनके परिवार वालों से पूछताछ कर घर में छानबीन भी की।