चैम्पियंस लीग टी-20 के क्वालिफायर मुकाबले खेलने पहुंची मुंबई इंडियंस की टीम में अब कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। बुधवार को मीडिया से बात करते हुए टीम के कोच जॉन राइट ने बताया कि चोटिल होने की वजह से शर्मा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि टीम के नए कप्तान का फैसला अगले 24 घंटे में कर लिया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि हरभजन सिंह टीम के नए कप्तान हो सकते हैं।कोच राइट ने कहा कि टीम के लिए पहला मैच काफी महत्वपूर्ण होगा। 13 सितंबर को मुंबई इंडियंस का लाहौर लायंस के साथ क्वालिफायर मैच होना है। कोच ने कहा कि भले ही खराब मौसम की वजह से टीम प्रैक्टिस मैच नहीं खेल पाई है, लेकिन वे उम्मीद करते हैं कि आगे मौसम ठीक रहेगा और टूर्नामेंट अच्छे से होगा।