रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शुरू की जांच
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के विवादित जमीन सौदों और आर्थिक लेनदेन को लेकर उन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. वाड्रा की एक कंपनी को विभाग ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.दरअसल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटेलिटी के प्रिंसिपल ऑफिसर को नोटिस भेजकर आज पूछताछ के लिए बुलाया है. उन्हें शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.इसके साथ ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वाड्रा की फर्म से साल 2005-06 के बाद किए अचल संपत्तियों के खरीद-बिक्री के एग्रीमेंट की भी मांग की हैं. साथ में डीएलएफ के साथ हुए करार के खरीदने और बेचने के एग्रीमेंट मांगे हैं.आपको बता दें कि इस फर्म का नाम डीएलएफ के साथ लेनदेन और जमीन का व्यावसायिक लाइसेंस हासिल करने के विवाद से जुड़ा है. जिसके चलते फर्म को 2005-06 के बाद से उसकी अचल संपत्तियों की खरीद या बिक्री के समझौते का ब्योरा देने को कहा गया है.