मोदी सरकार का पहला रेल बजट पेश करने से पहले रेलमंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा है कि रेलवे को राजनीति के लिए यूज किया गया. रेलवे पिछले दस सालों से बदहाली झेल रहा है. गौड़ा संसद भवन पहुंच गए हैं और मोदी सरकार का पहला रेल बजट लोकसभा में 12 बजे पेश करेंगे. कहा जा रहा है कि रेलवे की स्थिति सुधारने के लिए धन जुटाने की वैकल्पिक रणनीतियों का खुलासा इस बजट से होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे को वर्ल्ड क्लास बनाने की बात लगातार कहते रहे हैं.

रेल बजट पेश करने से पहले गौड़ा ने कहा, ‘रेलवे को राजनीति के लिए इस्‍तेमाल किया गया.’ खड़गे ने कहा कि रेलवे को सोशल नेटवर्किंग के साथ जोड़ना अहम है.‌‌‌‌‌‌‌‌ उन्होंने कहा, ‘रेलवे दस साल से बदहाली झेल रहा है, सुरक्षा और सुविधा रेलवे के लिए अहम मुद्दे है. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा भी रेलवे के लिए महत्वपूर्ण है.

गौरतलब है कि बजट से कुछ ही दिन पहले मोदी सरकार ने किराए में 14.2 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की थी. जिसका विपक्षी पार्टियों ने काफी विरोध किया था और मोदी सरकार पर महंगाई को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. बजट सत्र के पहले दिन संसद में इसे लेकर काफी गतिरोध देखा गया. इन सबके बीच आम जनता को उम्मीद है कि किराया बढ़ाने वाली मोदी सरकार रेलवे की स्थिति सुधारेगी और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी.