रेतम बैराज के गेट खोलने पर विवाद
नारायणगढ़ (मंदसौर)। ग्राम झार्ड़ा से दो किमी अंदर स्थित ग्राम हरमाला के पास रेतम नदी पर बने रेतम बैराज बांध के गेट खोलने को लेकर किसान दो धड़ों में बंट गए। हंगामे के बाद चक्काजाम किया गया। इसके बाद पथराव भी हुआ, जिसमें महिला पुलिसकर्मी सहित चार घायल हो गए। सूचना मिलने पर एएसपी अजयप्रताप सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। स्थित पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा। हंगामे के चलते आखिरकार 20 मिनट बाद गेट वापस बंद करना पड़े।
शनिवार को रेतम बैराज के गेट खोल दिए गए, जिससे बांध के ऊपर की तरफ बसे 12 गांव के किसान आक्रोशित हो गए। सभी ने झार्ड़ा पहुुंचकर गेट खोलने का विरोध किया। इधर बांध के नीचे की तरफ बसे 8 गांवों के किसान भी झार्ड़ा पहुंच गए। जिससे विवाद की स्थिति बन गई। करीब 500 से अधिक लोगों ने वहां पहुंचकर चक्काजाम कर दिया॥ विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्षों में पथराव भी हुआ, जिससे तीन से अधिक चार पहिया वाहनों के कांच भी फूट गए। इसके अलावा महिला पुलिसकर्मी सहित चार घायल भी हुए। सूचना मिलने के बाद एएसपी अजयप्रतापसिंह, एसडीएम एनएस राजावत, तहसीलदार पारसमल कुन्हारे, एसडीओपी एसएस झाला सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। हंगामे के दौरान बस सहित अन्य वाहनों के पहिए थम गए, जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
हंगामे के बाद अधिकारियों ने दोनों पक्षों से बात की, लेकिन समझाइश के बाद भी बात नहीं बनी। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। इस संबंध में जल संसाधन विभाग को सूचना दी गई। करीब 20 मिनट बाद वापस गेट बंद किए गए। इसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई।
न्यायालय में चल रहा मामला
शाम तक गेट खोलने के विरोध में हंगामा जारी रहा। झार्ड़ा के पूर्व सरपंच दयानंद डिगा ने बताया कि गेट नहीं खोलने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है, जिस पर 3 दिसंबर को सुनवाई होगी। तब तक गेट नहीं खोलने के निर्देश कोर्ट द्वारा दिए गए हैं। इसके बाद भी विभाग ने दल-बल के साथ पहुंचकर गेट खोल दिए।
यह है विवाद
रेतम बैराज के ऊपर बसे 12 गांव के किसान गेट खोलने का विरोध कर रहे हैं। इनका कहना है कि पानी निकालने से सिंचाई में समस्या आ जाएगी। बांध के नीचे बसे 8 गांव के किसान सिंचाई के लिए गेट खोलने की बात कर रहे हैं। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद चल रहा है। गेट नहीं खोलने को लेकर किसानों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है।
कोर्ट ने कोई स्टे नहीं दिया
किसानों ने गेट नहीं खोलने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका जरूर लगाई है। जिसकी पहली सुनवाई 3 दिसंबर को है। लेकिन गेट बंद रखने के लिए कोर्ट ने कोई स्टे नहीं दिया है। फिलहाल गेट वापस बंद कर दिए गए हैं।-पारसमल कुन्हारा, तहसीलदार, मल्हारगढ़