रूस ने तुर्की की बोट पर बरसाईं गोलियां, कहाः वॉर्निंग दी थी
आपको बता दें कि तुर्की ने 24 नवंबर को रूस का लड़ाकू विमान मार गिराया था, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा किसी तरह बच कर सीरिया पहुंच गया था। इस घटना के बाद रूस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि तुर्की ने विमान को मार गिराकर पीठ में छुरा घोंपा है, जबकि अंकारा की ओर से आए बयान में कहा गया था कि रूसी विमान उसकी सीमा में घुस आया था और चेतावनी देने के बावजूद विमान उसकी सीमा में आ गया था, जिसके चलते हमें कार्रवाई करनी पड़ी। रूसी विमान गिराए जाने के बाद रूस ने तुर्की से आयात होने वाले कुछ खाद्य पदार्थों पर पहले ही बैन लगा दिया। मॉस्को का आरोप है कि तुर्की के राष्ट्रपति तय्यप एर्दोगान और उनका परिवार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के गैरकानूनी तरीके से किए जा रहे तेल के बिजनेस से आर्थिक तौर पर फायदा हो रहा है, जिसका खंडन राष्ट्रपति और उनका परिवार कर चुका है।




