शहडोल। रीवा से ब्यौहारी आ रही एक यात्री बस ब्यौहारी के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे दो यात्रियों की मौत हो गई। वहीं 35 अन्य यात्री घायल हैं। जिनमें से 4 की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार गौतम ट्रेवल्स की बस शनिवार सुबह रीवा से ब्यौहारी आ रही थी। ब्यौहारी के समीप ही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार एक यात्री की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। वहीं एक अन्य यात्री ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।